Friday, October 3, 2025
spot_img
Homeजयनगरजयनगर में पत्नी ने पति की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका,...

जयनगर में पत्नी ने पति की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका, दो घंटे में पत्नी और साला गिरफ्तार

जयनगर (मधुबनी)। जयनगर थाना क्षेत्र के एनएच-527 स्थित डीबी कॉलेज के पास रविवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मामले की तफ्तीश में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के दौरान पत्नी माला देवी ने पति विनोद कुमार पांडेय की हत्या कर दी। इस वारदात में मृतक का साला गड्डु पांडेय भी शामिल था। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक की मां रामपति देवी के बयान पर पत्नी और साले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की गई। दोनों को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, माला देवी के अवैध संबंधों को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता था। 1 अक्टूबर को भी इसी विवाद से झगड़ा बढ़ा और पत्नी ने कठोर हथियार से हमला कर पति की हत्या कर दी। इसके बाद समस्तीपुर से अपने भाई को बुलाकर शव को एनएच-527 किनारे फेंक दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ राघव दयाल, थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई विपिन कुमार व पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। मृतक की पहचान डोड़वार पंचायत के वार्ड नंबर 1, कुआढ़ गांव निवासी विनोद कुमार पांडेय के रूप में हुई है।

डीएसपी राघव दयाल ने कहा कि मां के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments