शुक्रवार सुबह जयनगर-मधुबनी रेलखंड पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब खजौली रेलवे स्टेशन के समीप इंजन को विद्युत प्रवाह देने वाली 25 हजार केवी की ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) तार टूट गई। इससे इस रूट की दर्जनों ट्रेनें घंटों तक बाधित रहीं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, खजौली स्टेशन के पास पक्षियों के झुंड की टकराहट से यह तकनीकी खराबी उत्पन्न हुई, जिसके कारण जयनगर और खजौली स्टेशन के बीच कई ट्रेनों को रोकना पड़ा। करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तार की मरम्मत की गई और रेल संचालन बहाल किया गया।
घंटों तक रुकी रहीं ट्रेनें, यात्रियों ने किया सड़क मार्ग से सफर
ट्रेन परिचालन ठप होने के कारण सैकड़ों यात्री प्लेटफॉर्म पर फंसे रहे। कई यात्रियों ने मधुबनी, दरभंगा सहित अन्य जगहों तक पहुँचने के लिए सड़क मार्ग का सहारा लिया। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बीच असमंजस का माहौल बना रहा और लोग लगातार पूछताछ केंद्र पर जानकारी लेते दिखे।
रेलवे की ओर से अपील
रेलवे प्रशासन ने तकनीकी समस्या के लिए खेद प्रकट करते हुए यात्रियों से सहयोग की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से निपटने के लिए निगरानी प्रणाली को और बेहतर किया जाएगा।