Sunday, October 5, 2025
spot_img
Homeअन्य खबर48वीं वाहिनी एसएसबी में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

48वीं वाहिनी एसएसबी में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

जयनगर, 21 जून 2025:
48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), जयनगर तथा इसकी भारत-नेपाल सीमा पर स्थित समस्त सीमा चौकियों (बीओपी) पर 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य और उत्साहपूर्ण योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर न केवल एसएसबी के जवानों ने भाग लिया, बल्कि स्थानीय नागरिकों और संदीक्षा परिवार की महिलाओं की सहभागिता ने कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया।

वाहिनी मुख्यालय जयनगर में आयोजित मुख्य योग सत्र में कमांडिंग अधिकारी श्री हरेंद्र सिंह, उप-कमांडेंट श्री हरि नारायण जाट, वाहिनी के अन्य अधिकारीगण, जवान तथा उनके परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक योगाभ्यास कर शारीरिक और मानसिक शुद्धता का संदेश दिया।

इस अवसर पर कमांडिंग अधिकारी श्री हरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन है, जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन भी प्रदान करता है। प्रत्येक सैनिक के लिए योग, अनुशासन और दक्षता बनाए रखने का एक सशक्त माध्यम है। हमें इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।”

योग दिवस पर आयोजित इस आयोजन ने एसएसबी के जवानों और आम नागरिकों के बीच स्वास्थ्य, अनुशासन और समरसता का संदेश फैलाया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि योग को हर दिन के जीवन में अपनाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments