, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के जवानों ने एक और तस्करी की कोशिश को विफल करते हुए एक नेपाली नागरिक को प्रतिबंधित दवाइयों और नेपाली मुद्रा सहित गिरफ्तार किया।
सीमा चौकी पिपरौन के जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 284/35 से लगभग 50 मीटर भारतीय क्षेत्र में विशेष गश्त के दौरान विश्वजीत कुमार राय पुत्र जगेश्वर राय, उम्र 27 वर्ष, निवासी – जनकपुरधाम, जिला – धनुषा, थाना – जानकी, प्रदेश-2 (नेपाल) को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से निम्नलिखित प्रतिबंधित दवाइयां एवं नगद मुद्रा बरामद की गई:
- नाइट्राजेपाम टैबलेट आईपी 10 एमजी (आई-पीएएम-10) – 60 नग
- स्पास्मो-प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल – 32 नग
- ओहमेरेक्स-टी कफ सिरप (100 मिली) – 7 बोतलें
- नाइट्राजेपाम टैबलेट आईपी 10 एमजी (नाइट्रावेट-10) – 15 नग
- नेपाली मुद्रा – रु. 28,045/-
- भारतीय मुद्रा – रु. 1,000/-
जब्त की गई सामग्री एवं गिरफ्तार व्यक्ति को आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु थाना हरलाखी को सुपुर्द करने की प्रक्रिया जारी है।
कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने इस सफल कार्रवाई के लिए जवानों की सराहना करते हुए कहा, “सीमा सुरक्षा बल प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी पर पूर्ण रूप से निगरानी रखे हुए है और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हमारी टीम सतर्क है। भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।”