Friday, October 3, 2025
spot_img
Homeजयनगरमानव तस्करी का प्रयास विफल — बेतौना चेक पोस्ट के समीप एसएसबी...

मानव तस्करी का प्रयास विफल — बेतौना चेक पोस्ट के समीप एसएसबी की विशेष कार्रवाई, नाबालिग बालिका रेस्क्यू, युवक गिरफ्तार

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मानव तस्करी के एक प्रयास को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 48वीं वाहिनी, जयनगर ने समय रहते विफल कर दिया। उप कमांडेंट (प्रचालन) श्री विवेक ओझा द्वारा प्रदान की गई गुप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी कमला की बॉर्डर इंटरैक्शन टीम (BIT) द्वारा बेतौना चेक पोस्ट के निकट, सीमा स्तम्भ संख्या 269/6 से लगभग 800 मीटर भारतीय क्षेत्र के भीतर एक विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान एक युवक और एक नाबालिग बालिका को संदिग्ध अवस्था में रोका गया। पूछताछ में मामला मानव तस्करी से जुड़ा प्रतीत होने पर जवानों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बालिका को सुरक्षित रेस्क्यू किया और युवक को हिरासत में ले लियारेस्क्यू की गई नाबालिग बालिका का विवरण:

  • उम्र: 13 वर्ष
  • निवासी: कोलकाता, पश्चिम बंगाल
  • स्थिति: बालिका को चाइल्डलाइन और NGO की उपस्थिति में आवश्यक कार्रवाई उपरांत थाना जयनगर को सुपुर्द किया गया।

🔸 गिरफ्तार युवक का विवरण:

स्थिति: युवक को हिरासत में लेकर आगे की विधिक प्रक्रिया हेतु थाना जयनगर को सुपुर्द किया गया।

उम्र: 26 वर्ष

निवासी: जिला मधुबनी, बिहार

दस्तावेज: आधार कार्ड बरामद

📝 घटना का संक्षिप्त विवरण:

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि युवक एवं नाबालिग बालिका विगत कुछ महीनों से संपर्क में थे और कोलकाता, हावड़ा, पुणे एवं दरभंगा जैसे शहरों में भ्रमण करते हुए नेपाल के सिरहा जिले के रमौल गांव में रहने की योजना बना रहे थे। इस दौरान कोलकाता के टॉपसिया थाना में दोनों के परिजनों द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

एसएसबी की सीमा चौकी कमला पर लाकर NGO प्रतिनिधियों और चाइल्डलाइन टीम की उपस्थिति में दोनों से गहन पूछताछ की गई, जिससे तस्करी की मंशा की पुष्टि हुई।

🛡️ कमांड स्तर से प्रतिक्रिया:

कार्यवाहक कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, एसएसबी, जयनगर ने घटना पर कहा:

“सीमा सुरक्षा बल देश की सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ समाज के संवेदनशील वर्गों की सुरक्षा हेतु भी कर्तव्यबद्ध है। यह कार्रवाई हमारी सजगता, संवेदनशीलता एवं कर्तव्यपरायणता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments