मधुबनी। जिला में 607 पदों पर गृह रक्षकों की बहाली होगी। होमगार्ड के लिए इच्छुक व्यक्ति आनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आगामी 16 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे। जिला प्रशासन एवं गृह रक्षा वाहिनी विभाग बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा डीएसपी संजय कुमार के अनुसार इस बहाली में केवल जिला के लोगों को ही शामिल किया जाएगा। जिले के बाहर के आवेदक का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने वालों की उम्र पहली जनवरी 2025 को 19 से 40 वर्ष के बीच होना जरूरी है। शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है। शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होना आवश्यक है। शारीरिक परीक्षा के आधार पर ही होमगार्ड का चयन होगा। इस बहाली में आरक्षण का नियम लागू होगा।एक से अधिक जिले के लिए आवेदन करने वालों का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। आवेदक को केवल गृह जिला के लिए ही आवेदन करना है।