48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के सतर्क जवानों ने दिनांक 10 अप्रैल 2025 को भारत-नेपाल सीमा पर एक बड़ी तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। सीमा चौकी उशराही के जवानों द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 271/04 से लगभग 1.5 किमी भारत की ओर विशेष नाका चेकिंग के दौरान एक चौपहिया वाहन से नेपाली देसी शराब की तस्करी पकड़ी गई।
तलाशी के दौरान वाहन से सौरभ सौफी ब्रांड की 300 मिली की कुल 1500 बोतलें (कुल मात्रा 450 लीटर) बरामद की गईं। इस मामले में दीपक कुमार दास, उम्र 33 वर्ष, पिता – रामजितन दास, निवासी – जयनगर राजपूतमा टोल, थाना – जयनगर, जिला – मधुबनी, बिहार को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
जब्त शराब, बरामद वाहन और गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस थाना जयनगर को सुपुर्द कर दिया गया है।
उप कमांडेंट (प्रचालन) श्री संतोष कुमार निमोरिया ने बताया कि सीमा पर निगरानी एवं विशेष नाकों के जरिए तस्करी पर लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने कहा कि, “सीमा की सुरक्षा एवं तस्करी पर अंकुश लगाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी