Tuesday, October 7, 2025
spot_img
Homeजयनगरभारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एसएसबी कैंप जयनगर में आयोजित...

भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक एसएसबी कैंप जयनगर में आयोजित हुई।

भारत-नेपाल जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक,कई बिंदुओ पर चर्चा।बैठक में दोनों पक्षो के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में दोनों पक्षो के अधिकारियों द्वारा बारी-बारी से विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत रूप से द्विपक्षीय चर्चा की गई।माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार की राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24अप्रैल को मधुबनी में संभावित आयोजित कार्यक्रम के अवसर सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के अतिरिक्त दोनों देश के बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, मानव तस्करी, शराब के भारतीय सीमा में प्रवेश पर नियंत्रण, बिहार में शराब बंदी को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सीमावर्ती जिलों का महत्वपूर्ण सहयोग,बॉर्डर पर अतिक्रमण, जाली नोटों पर अंकुश, अपराधियों की धड़पकड़ असामाजिक तत्वों द्वारा खुली सीमा का दुरुपयोग, प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग,सूचनाओं का आदान-प्रदान सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर व्यापक चर्चा हुई,एवं संबधित अधिकारियों ने अपनी-अपनी बात रखी।जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने सर्वप्रथम नेपाली प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात विस्तार से रखी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ पूरी तरह से सजग होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध सदियों से अत्यंत प्रगाढ़ रहे_ हैं।दोनों देशों के बीच बेटी-रोटी का सम्बंध है। उक्त बैठक में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पर अधिकारी जयनगर अनुमंडल पुलिस अधिकारी बेनीपट्टी,एसएसबी के अधिकारी आदि सहित नेपाली प्रतिनिधि मंडल में नेपाल के सभी संबंधित सीमांत जिलों के सीडीओ, पुलिस अधीक्षक आदि कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments