15 अप्रैल 2025 को प्रातः लगभग 07:15 बजे, 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की भारत-नेपाल सीमा चौकी गंगौर के जवानों द्वारा सतर्कता एवं सजगता का परिचय देते हुए ओपी ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 289/24 के समीप, जो कि भारत की सीमा में लगभग 2.5 किलोमीटर अंदर स्थित है, नेपाल से अवैध रूप से लाई जा रही नेपाली शराब को जब्त किया गया।
जवानों ने मौके से दिलवाले सौफी ब्रांड की कुल 595 बोतलें (प्रत्येक 300 मि.ली.) कुल 178.5 लीटर की मात्रा में बरामद की, जिसे एक पियागियो एपीई (तिपहिया ऑटो वाहन) में छिपाकर भारत में तस्करी के उद्देश्य से लाया जा रहा था। साशस्त्र सीमा बल के जवानो ने तत्परता दिखाते हुए न केवल अवैध शराब को पकड़ा, बल्कि वाहन को भी जब्त कर लिया।
जब्त की गई शराब तथा बरामद वाहन को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु स्थानीय पुलिस थाना हरलाखी को सुपुर्द किए जाने की प्रक्रिया जारी है।
48वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी प्रकार की तस्करी और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी कार्रवाइयाँ भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगी ताकि सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।