Tuesday, October 7, 2025
spot_img
Homeअन्य खबरटूरिस्टदिल्ली से दरभंगा पहुंची नई फ्लाइट का स्वागत

दिल्ली से दरभंगा पहुंची नई फ्लाइट का स्वागत

दरभंगा-दल्लिी के बीच आकासा एयरलाइंस की हवाई सेवा का उद्घाटन शुक्रवार को नई दल्लिी में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू, राज्यसभा सांसद व जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा तथा दरभंगा सांसद व लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने किया। केंद्रीय मंत्री श्री नायडू व दोनों सांसदों ने अधिकारियों के साथ केक काटकर विधिवत इस कंपनी की उड़ान सेवा की शुरुआत की। सांसद संजय झा ने कहा कि हमें वश्विास है कि इस नई उड़ान सेवा से मिथिला और बिहार के लोगों के लिए हवाई सफर और सुगम होगा। साथ ही प्रदेश में पर्यटन एवं आर्थिक विकास को बल मिलेगा। वहीं, सांसद तथा दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने इस पहल के लिए केंद्रीय मंत्री को मिथिला की संस्कृति और परंपरा के अनुसार पाग व अंग वस्त्र से सम्मानित कर मखान भेंट स्वरूप प्रदान की। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि यह नई उड़ान सेवा हवाई यात्रियों के लिए वरदान साबित होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments