जयनगर रेलखंड पर सावन स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसकी स्वीकृति मिल गई है। जयनगर से आसनसोल के बीच 11 जुलाई से 08 अगस्त तक सावन स्पेशल ट्रेन चलेगी। मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को जयनगर से रात 22 बजे सावन स्पेशल ट्रेन खुलेगी। दूसरे दिन सुबह 9.5 बजे जसीडीह पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन चलने से सावन में देवघर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। जयनगर से उधना और आनंद विहार के लिए पहले से चल समर स्पेशल ट्रेन चल रही है। गाड़ी सं. 05597/05598 जयनगर-आसनसोल-जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल समस्तीपुर- बरौनी- मुंगेर- जमालपुर-किउल- झाझा- जसीडीह के रास्ते (सप्ताह में तीन दिन) गाड़ी सं. 05597 जयनगर- आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 11.जुलाई से 08.अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन – मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को जयनगर से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.05 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।
वापसी में, गाड़ी सं. 05598 आसनसोल- जयनगर श्रावणी मेला स्पेशल 12. जुलाई से 09.अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन – बुधवार, शनिवार एवं सोमवार को आसनसोल से 13.00 बजे खुलकर 14.30 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 04.20 बजे जयनगर पहुंचेगी । जयनगर से सावनी मेला स्पेशल ट्रेन चालू होने से सीमावर्ती नेपाल के साथ जिले के यात्रियों को सावन में देवघर जाने व आने में सुविधा होगी। मिथिलांचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरसाल सावन में देवघर जाते हैं। इस बार सावन स्पेशल ट्रेन से उनकी यात्रा आसान होगी। गंगा सागर एक्सप्रेस में जुड़ेगी एक अतिरिक्त कोच : मेला अवधि के दौरान यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गाड़ी सं. 13185/13186 हावड़ा- जयनगर- हावड़ा गंगा सागर एक्सप्रेस में साधारण श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा। इसकी पुष्टि समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा की गई है।