शहर के कमलारोड मुहाने पर बने ट्रैफिक पिकेट का उद्घाटन शीघ्र एसपी करेंगे। तथा यहां पर पुलिस की 24 घंटे प्रतिनियुक्ति किया जाएगा। इसी क्रम में एसपी के निर्देश के आलोक में डीएसपी विप्लव कुमार ने पिकेट का जाऐजा लिया। वे जयनगर चैम्बर के महासचिव अनिल बैरोलिया व मुख्य सचिव पवन यादव से वार्ता भी की। मालूम कि चैम्बर के सौजन्य से पिकेट बनाया गया था। जिसे पुन: जीर्णोद्धार कर सीसीटीवी समेत अन्य अत्याधुनिक संसाधनों से लेस किया जा रहा है। डीएसपी ने नप के ईओ हिमानी कुमारी से वार्ता कर पिकट के ईर्दगिर्द लगे खराब पोल, होडिग को हटाने तथा पिकेट के चारो ओर ढ़लाई कराने को कहा। पिकेट के चारों ओर चैम्बर द्वारा स्टील का बेरिकेडिंग कराया जाएगा। इधर नप ईओ ने बताया कि शीघ्र पिकेट के अगल बगल लगे खराब पोल को हटाया जाऐगा। मौके पर थानाध्यक्ष अमित कुमार, देवधा थानेदार प्रीति भारती समेत अन्य लोग उपस्थित थे