Tuesday, October 7, 2025
spot_img
Homeअन्य खबरगांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

श्री विवेक ओझा, उप कमांडेंट, प्रचालन 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल की गुप्त सूचना के आधार त्वरित कार्यवाही करते हुए भारत-नेपाल सीमा चौकी गंगौर के कंपनी कमांडर श्री दर्पण दुहान, सहायक कमांडेंट ने एक विशेष गश्ती दल का गठन किया । गठित विशेष गश्ती दल द्वारा आज दिनांक 20/05/2025 को लगभग 10:51 बजे भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 291/04 से लगभग 02 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र के गाँव पनसलावा में एक व्यक्ति राजकिशोर महतो उम्र -56 वर्ष, पुत्र विथल महतो, वार्ड नंबर -12 राजाटोल (हरलाखी) उमगांव कोठी को 2.1 किलोग्राम गांजे सहित गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार तस्कर मोटरसाईकिल की सीट के नीचे गांजे को छुपाकर तस्करी कर रहा था ।श्री विवेक ओझा उप कमांडेंट प्रचालन 48वीं सशस्त्र सीमा बल जयनगर को सटीक सूचना मिली थी कि गंगौर क्षेत्र में गांजे की तस्करी हो रही है, सूचना की गंभीरता को देखते हुए उप कमांडेंट प्रचालन श्री विवेक ओझा ने समवाय गंगौर के कंपनी कमांडर, श्री दर्पण दुहान, सहायक कमांडेंट को एक सटीक योजना के तहत कार्यवाही करने को निर्देशित किया, जिस क्रम में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया तथा तस्कर को गांजे सहित गिरफ्तार किया गया।पूछताछ और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद, जब्त गांजे और पकड़े गए आरोपी को आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को सौपने की प्रक्रिया जारी है।श्री गोविंद सिंह भण्डारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने कहा कि यह कार्यवाही तस्करी व अवैध गतिविधियों के खिलाफ सशस्त्र सीमा बल की सतर्कता और प्रतिवर्ता को दर्शाती है । हमारी टीम ने इस ऑपरेशन में असाधारण मुस्तैदी का परिचय दिया मैं सभी जवानों को इस सफलता के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह इसी जोश और समर्पण के साथ भविष्य में भी सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments